आरएसएस के हिंदू सम्मेलन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, एकजुट हुआ समाज

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित ई-ब्लॉक शिव मंदिर पार्क में रविवार को 'हिंदू सम्मेलन एवं मकर संक्रांति उत्सव' का भव्य आयोजन किया गया। नकुल बस्ती (शास्त्री नगर डी, ई, एफ ब्लॉक एवं धनवंतरीपुरम) के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकता को बढ़ावा देना और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखना था। इस दौरान परिसर 'जय श्री राम' के उद्घोष से गुंजायमान रहा।

​वैचारिक मंथन और उद्बोधन

समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री गुणवन्त सिंह कोठारी ने समाज को एकजुट रहने और राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। वहीं पूज्य संत जीवन ऋषि जी और श्री सुरेन्द्र सुशील जी ने अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से मकर संक्रांति के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़े रहने और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संदेश दिया।

​सांस्कृतिक छटा और प्रतिभा का संगम

उत्सव के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों, नृत्य और कविता पाठ की शानदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों और युवाओं के उत्साह ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय परंपराओं और वीरता की कहानियों को जीवंत किया गया। आयोजन समिति ने प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

​चखा खिचड़ी प्रसाद 

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को पारंपरिक 'खिचड़ी प्रसाद' का वितरण किया गया। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, सचिव श्री राजेन्द्र जी और अन्य पदाधिकारियों के कुशल प्रबंधन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति के सदस्यों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि नई पीढ़ी को अपने संस्कारों की जानकारी भी मिलती है।

​सहयोग और सेवा भाव

आयोजन को सफल बनाने में रामकुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेश शुक्ला, उत्तम मिश्रा, सुनील, पंकज, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र, अशोक, नरेन्द्र प्रसाद गोयल, प्रदीप अग्रवाल, शोवान, पद्मचन्द, एपी त्यागी, वीसी गर्ग, वरुण त्यागी, विरेन्द्र त्यागी, नितिन, नेपाल सिंह, यशपाल ठाकुर, विजय वाधवा, अजय कुमार अग्रवाल, जगदीश गौड, धर्मेन्द्र कुमार, अरुण त्यागी, प्रवीण कुमार शर्मा, एके गुप्ता, अबल स्वामी और बिरेन्द्र ग्रोवर का विशेष योगदान रहा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ