हापुड़ हाईवे पर गिरी पड़ी मिली चांदी, मची भारी छीना-झपटी

हाईवे पर बिखरी चांदी को उठाने के लिए मची होड़ 
विभु मिश्रा 
हापुड़। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बुलंदशहर कट के पास उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब सड़क पर चांदी के बारीक दाने बिखरे नजर आए। कीमती धातु देख राहगीरों ने अपने वाहन रोक दिए और चांदी बटोरने की होड़ मच गई, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हुआ और लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की देखने को मिली।

सड़क पर बिखरी चांदी

​पुलिस के मुताबिक, एक युवक बाइक पर बैग में चांदी के छोटे टुकड़े और दाने लेकर जा रहा था, तभी अचानक बैग खुलने से चांदी सड़क पर फैल गई। बाइक सवार को जब तक इसकी भनक लगती, तब तक वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर उन दानों पर पड़ गई। सड़क पर चांदी बिखरी देख लोग चौंक गए और शोर मचते ही वहां भीड़ जमा होने लगी।
हाईवे से मिली चांदी 

​मची भारी छीना-झपटी

​चांदी लूटने की होड़ में लोग अपनी बाइक और गाड़ियाँ सड़क पर ही रोककर दाने बटोरने में जुट गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों के बीच आपस में ही छीना-झपटी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस अफरा-तफरी के कारण हाईवे पर ट्रैफिक रेंगने लगा और कई लोग अपनी जेबें व रुमाल भरकर मौके से निकलने में कामयाब रहे।

जांच में जुटी पुलिस

​सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और यातायात सुचारू कराया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चांदी ले जाने वालों की पहचान की कोशिश जारी है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि सड़क पर गिरा सामान वाकई चांदी था या कोई अन्य धातु।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ