विभु मिश्रा
गाजियाबाद। स्थानीय मिलन बैंकट हॉल, कवि नगर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की अध्यक्षता और महानगर महामंत्री अशोक चावला के संचालन में आयोजित इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और उनके हितों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में मुख्य रूप से जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा और उत्पीड़न रोकने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
बीमा और स्वास्थ्य सुरक्षा
बैठक में निर्णय लिया गया कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा और दुकान जलने की स्थिति में 1 करोड़ का मुआवजा दिलाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही, व्यापारियों के दुर्घटना बीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। दवा व खाद्य व्यापारियों की समस्याओं पर आयुक्त डॉ. रोशन जैकब से भेंट करने का निर्णय लिया गया।
उत्पीड़न और टैक्स सुधार
व्यापारियों ने विभागों द्वारा किए जा रहे सर्वे, छापों और जीएसटी एसआईबी के उत्पीड़न पर कड़ा विरोध जताया। सदन ने मांग की कि विलंब रिटर्न पर 18\% ब्याज दर घटाकर 6\% की जाए और जिन घरों में पानी का कनेक्शन नहीं है, उनसे जलकर न वसूला जाए। साथ ही, हाउस टैक्स वृद्धि और नगर निगम दुकानों के बढ़ते किराए के खिलाफ संबंधित मंत्रियों को ज्ञापन देने पर सहमति बनी।
स्मार्ट मीटर और सराय एक्ट
ऊर्जा मंत्री से मांग की गई कि व्यापारियों के यहां स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। साथ ही, अंग्रेजों के समय के 'सराय एक्ट' को बैंकट हॉल व फार्म हाउस पर लागू न करने हेतु मंत्री जयवीर सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में कौशांबी से प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहरि, सचिन कंछल सहित गोपीचंद प्रधान, पंकज गर्ग, राजदेव त्यागी, संजय गुप्ता, सुनील गोयल, बृजमोहन सिंघल, संजीव मित्तल, मनोज गर्ग, विकास अग्रवाल, राकेश बवेजा, अरुण कक्कड़, हर्ष बत्रा, सुरेश त्यागी, चक्रेश त्यागी, अमित बंसल, जयदीप गुप्ता, अनित मदन, विजय ढींगरा, नरेश बत्रा, मुकेश शर्मा, मुकेश त्यागी, हितेंद्र शर्मा, वसीम अली, मुशीर भाई, दिनेश सिंघल, रघुराज चौधरी, मोहित कुमार, पाल चौधरी, सरदार मुखविंदर सिंह, मनोज वोहरा, संजीव अरोड़ा, नरेश अग्रवाल, सुधीर गोयल, हेमंत शर्मा, विपिन गोयल, हरि शर्मा, बबलू ठाकुर और हर्ष कुमार सहित 46 जनपदों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक का समापन किया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें