राजनगर एक्सटेंशन: सहायता संपर्क संस्था और जेकेजी स्कूल ने बांटे कपड़े, खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे


विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। भीषण शीतलहर के बीच मानवता की सेवा का संकल्प लेते हुए 'सहायता संपर्क' संस्था और 'जेकेजी स्कूल' ने राजनगर एक्सटेंशन में एक विशेष वस्त्र वितरण अभियान चलाया। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सोना पैलेस बैंकेट के समीप रहने वाले सैकड़ों वंचित बच्चों और महिलाओं को गर्म कपड़े वितरित कर कड़कड़ाती ठंड से राहत पहुँचाने का प्रयास किया गया।

​सेवा और संवेदनशीलता की पहल

​कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस ड्राइव में समाज के वंचित वर्ग की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा गया। जेकेजी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस नेक कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने न केवल कपड़ों का वितरण किया, बल्कि जरूरतमंद बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। नन्हें बच्चों के हाथों से उपहार पाकर वंचित वर्ग के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई, जिससे पूरा वातावरण सकारात्मकता से भर उठा।

एकजुटता का मानवीय संदेश

​संस्था के अध्यक्ष तुषार कंसल ने इस मौके पर कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य समाज के सक्षम लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंचना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान मात्र वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका व्यापक उद्देश्य समाज में संवेदनशीलता और एकजुटता की भावना को जागृत करना है। यह पहल दिखाती है कि छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

​मिला स्थानीय सहयोग 

​इस पुनीत कार्य की सफलता में संस्था के पदाधिकारियों, स्कूल प्रशासन और स्थानीय निवासियों का विशेष योगदान रहा। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि मदद सही हाथों तक पहुँचे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने इस सामाजिक सरोकार की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ