विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में आवारा कुत्तों का आतंक अब जानलेवा हो चुका है। गुलमोहर गार्डन सोसायटी में आज सुबह जो हुआ, उसने सुरक्षा के तमाम दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। यहाँ कुत्तों के एक हिंसक झुंड ने एक किशोर को अपना शिकार बनाने की कोशिश की, जिससे पूरी सोसायटी में हाहाकार मचा हुआ है।
गुलमोहर गार्डन मे दहशत
आज सुबह टावर 24 के नीचे उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब L-5 निवासी राजकुमार के बेटे शशांक पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। ये कुत्ते इतने हिंसक थे कि उन्होंने किशोर को चारों तरफ से घेर लिया और उस पर अटैक कर दिया। अगर मौके पर लोग न पहुँचते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना ने साबित कर दिया है कि गेटेड सोसायटी के अंदर भी लोग आवारा कुत्तों से सुरक्षित नहीं हैं।
![]() |
| कुत्तों से जान बचाकर भागता किशोर |
कोर्ट के आदेश बेअसर
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर स्पष्ट और सख्त गाइडलाइंस दी हैं, लेकिन राजनगर एक्सटेंशन में ये आदेश रद्दी के बराबर हैं। प्रशासन और नगर निगम की सुस्ती का आलम यह है कि सोसायटियों के अंदर कुत्तों की फौज खड़ी हो गई है। सवाल यह है कि आखिर प्रशासन कब जागेगा? क्या कोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए किसी की जान जाना ज़रूरी है?
नगर निगम पर फूटा गुस्सा
इस हमले के बाद निवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जताते हुए लोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। लोग अपने ही घर के नीचे चलने से डर रहे हैं। निवासियों ने साफ कर दिया है कि अगर निगम ने जल्द इन कुत्तों को परिसर से बाहर नहीं किया, तो बड़ा आंदोलन होगा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें