गाजियाबाद: तंदूरी रोटी पर थूकते हुए जावेद गिरफ्तार, वीडियो वायरल

रोटी पर थूकता कारीगर जावेद
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 'A-1 नॉन वेज' रेस्टोरेंट में कारीगर जावेद अंसारी को रोटियों पर थूकते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। ग्राहकों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

कैमरे में कैद हुई घिनौनी करतूत

​मधुबन-बापूधाम की वर्धमानपुरम चौकी के पास स्थित रेस्टोरेंट में जावेद अंसारी तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूक रहा था। वहां मौजूद सतर्क ग्राहकों ने इस घिनौनी हरकत को देख लिया और चुपके से इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही इलाके में भारी हंगामा शुरू हो गया और लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।

एसीपी सूर्यबली मौर्य

पुलिस की सख्त कानूनी कार्रवाई

​एसीपी कविनगर, सूर्य बली मौर्य ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी जावेद (निवासी मुरादनगर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, अब विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि रेस्टोरेंट के पास वैध लाइसेंस और स्वच्छता मानक मौजूद थे या नहीं।

बार-बार दोहराई जा रही घटनाएं

​गाजियाबाद में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है; इससे पहले लोनी के टीला मोड़ पर भी ऐसी ही शर्मनाक हरकत सामने आ चुकी है। बाहर के खाने को लेकर लोगों के मन में डर और नफरत बैठती जा रही है। बार-बार होती इन घटनाओं ने खाद्य सुरक्षा और ढाबों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ