ऑफिसर्स सिटी-II: ​एओए ने लगाया इलेक्शन ऑफिसर पर रिश्वत मांगने का आरोप, डिप्टी रजिस्ट्रार से की शिकायत

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी-2 रेजिडेंशियल सोसाइटी में होने वाले चुनावों को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। सोसाइटी के सचिव सुशील कुमार त्यागी ने चुनाव अधिकारी डॉ. राजेश तेवतिया पर भ्रष्टाचार और धांधली के गंभीर आरोप लगाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार को शिकायत सौंपी है। शिकायतकर्ता का दावा है कि चुनाव परिणामों को एक पक्ष में करने के लिए अवैध पैसों की मांग की गई है।

​रिश्वत और धांधली का मामला

​सचिव सुशील कुमार त्यागी के अनुसार, विशाल श्रीवास्तव और रंजन नामक दो व्यक्ति उनके कार्यालय आए और चुनाव में "सेटिंग" करने के बदले रिश्वत की मांग की। उन्होंने दावा किया कि वे चुनाव अधिकारी राजेश तेवतिया के समन्वय में काम कर रहे हैं और पैसे देने पर मनचाहा चुनावी नतीजा दिलाने की गारंटी दी। शिकायत में बताया गया कि ये लोग पहले भी अन्य सोसायटियों में ऐसी धोखाधड़ी कर चुके हैं।

​जांच के लिए पुख्ता सबूत

​शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उनके पास इन व्यक्तियों के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है। इस रिकॉर्डिंग में रिश्वत की मांग, चुनाव में हेराफेरी का तरीका और पुरानी घटनाओं का स्पष्ट जिक्र है। सचिव ने इन साक्ष्यों को जांच एजेंसी के सामने पेश करने की बात कही है और मांग की है कि राजेश तेवतिया को तुरंत पद से हटाया जाए।

​दोषियों पर सख्त कार्रवाई मांग

​डिप्टी रजिस्ट्रार को भेजे पत्र में राजेश तेवतिया को भविष्य में किसी भी सोसाइटी में चुनाव कराने से प्रतिबंधित करने की मांग की गई है। साथ ही, इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और शामिल सभी बिचौलियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने की अपील की गई है। शिकायत की प्रतियां जिलाधिकारी, एसएसपी और भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो को भी भेजी गई हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ