विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित ब्रेव हार्ट्स सोसायटी को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में रविवार को एक बड़ी पहल की गई। सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन के सहयोग से ठोस कचरा प्रबंधन पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान निवासियों को कचरे के वैज्ञानिक निपटान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
वैज्ञानिक कचरा निपटान पहल
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि कचरे का स्थानीय स्तर पर प्रबंधन पर्यावरण के लिए कितना जरूरी है। इस पहल के तहत निवासियों को यह सिखाया गया कि किस प्रकार कचरे को उसके स्रोत पर ही अलग-अलग किया जा सकता है। IPCA अपने प्रसिद्ध प्रोजेक्ट 'सॉर्ट' (S.O.R.T.) के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा अलग करने और उसके पुनर्चक्रण के प्रभावी तरीके समझाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को स्वर्ण लता मदरसन ट्रस्ट के सहयोग से धरातल पर उतारा जा रहा है ताकि पूरी सोसायटी जीरो वेस्ट मॉडल की ओर बढ़ सके।
भागीदारी से बनेगा स्वच्छ समाज
ब्रेव हार्ट्स AOA के अध्यक्ष एडवोकेट लविश त्यागी ने निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोसायटी को हरा-भरा बनाने के लिए यह एक अनिवार्य कदम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कचरे का निपटान वैज्ञानिक तरीके से होना चाहिए और इसमें निवासियों की सक्रिय भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। जब तक हर घर से कचरा अलग होकर नहीं निकलेगा, तब तक संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त करना कठिन है। यह प्रयास न केवल आज के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ वातावरण देने के लिए भी आवश्यक है।
पर्यावरण संरक्षण की शपथ
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने और कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। प्रोजेक्ट 'सॉर्ट' के तहत सोसायटी में डस्टबिन और अन्य संसाधनों की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे सूखे और गीले कचरे को अलग रखने में मदद मिलेगी। ट्रस्ट और IPCA की टीम समय-समय पर सोसायटी का दौरा कर फीडबैक भी लेगी। इस कार्यशाला ने न केवल जागरूकता बढ़ाई बल्कि निवासियों को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनकी भूमिका का भी एहसास कराया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें