दिया ग्रीन सिटी में अश्लीलता: नशेड़ी युवक ने पैंट उतारकर किया भद्दा प्रदर्शन, निवासियों में भारी रोष
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र की दिया ग्रीन सिटी सोसायटी परिसर में एक युवक द्वारा सरेआम अश्लीलता और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। सोसायटी वासियों के मुताबिक, एक युवक नशे में धुत होकर पैंट उतारकर अपने प्राइवेट पार्ट्स को हाथ लगा रहा था और अश्लील हरकतें कर रहा था। पकड़े जाने पर वह गंदी गालियां देने लगा और निवासियों के साथ बदतमीजी की।
क्राइम ब्रांच की धौंस और धमकी
सोसायटी वासियों के अनुसार, युवक ने अपना नाम भानु बताया और क्राइम ब्रांच में तैनात एक पुलिसकर्मी के नाम पर धमकी दी कि वह सबको गोली मार देगा। हंगामा बढ़ने पर युवक ने उसी पुलिसकर्मी को फोन मिलाया, जिसने फोन पर निवासियों से बदतमीजी की और मामला बिगड़ता देख युवक को डांटकर वहां से तुरंत भाग जाने की सलाह दी। अंत में निवासियों ने उसे पकड़कर मधुबन बापूधाम थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
बिल्डर की लापरवाही से बढ़ा खतरा
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ऑफिस द्वारा बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के ऐसे संदिग्ध किरायेदारों को रखा जा रहा है। सुरक्षा गार्ड के पास इस युवक की कोई एंट्री तक नहीं थी और पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला। सोसायटी में बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं, लेकिन बिल्डर ऑफिस इस गंभीर सुरक्षा चूक पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है।
अपराधियों का ठिकाना बनी सोसायटी
सोसायटी वासियों का कहना है कि बीते कुछ सालों में पुलिस यहाँ से गैंगस्टर, डकैत, चोर और बलात्कारियों को गिरफ्तार कर चुकी है, इसके बावजूद बिल्डर सुरक्षा टाइट नहीं कर रहा है। पिछले कुछ महीनों से बिना वेरिफिकेशन वाले किरायेदारों की वजह से ऐसी अश्लील घटनाएं बढ़ गई हैं। बिल्डर की इस लापरवाही के कारण पूरी सोसायटी के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Builder Negligence
Diya Green City
Ghaziabad news
Illegal Tenants
Madhuban Bapudham police
Police Threat
Public Obscenity
Society Crime
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें